उत्तराखंड में बेरोजगारों युवाओं को पुलिस में भर्ती होने का एक बड़ा मौका -: 222 पदों के लिए पुलिस की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ये है भर्ती को लेकर नया अपडेट……

Spread the love

उत्तराखंड में 222 पदों के लिए पुलिस की भर्ती प्रक्रिया शुरू, ये है भर्ती को लेकर नया अपडेट – police recruitment in uttarakhand

उत्तराखंड में पुलिस दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट 2 सितंबर से शुरू होंगे. जिसके लेकर आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने गढ़वाल मंडल के फिजिकल सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने साफ कहा कि यह परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होगी.
आप यदि सरकार नौकरी तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड में पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं. जहां आवेदन कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. वहीं पुलिस महकमे ने भर्ती के लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया है.
देहरादून: पुलिस विभाग के लिए 222 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में 10 जून से अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को आहूत की जाएगी, जिसके लिए पुलिस विभाग फिलहाल अंतिम दौर की तैयारी में जुटा हुआ है. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा ने इस मामले पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन समिति का गठन करने से जुड़ा आदेश जारी किए हैं. जिसमें अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के केंद्र भी तय किये गए हैं.

प्रदेश में बेरोजगारों को पुलिस में भर्ती होने का एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में पुलिस उपनिरीक्षक, गुल्मनायक और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 222 खाली पदों पर भर्ती करवाने जा रहा है. जिसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उत्तराखंड पुलिस विभाग 10 जून से राज्य के विभिन्न केद्रों पर अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा करवाएगा. इसके लिए चयन समितियों का गठन करने के साथ ही अभ्यर्थियों के केंद्र को लेकर भी निर्णय ले लिया गया है.

उत्तराखंड पुलिस में 222 खाली पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा इसी साल जनवरी में विज्ञापन जारी किया गया था. अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख दी गई थी. इस दौरान हजारों अभ्यर्थियों ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन किया है और अब इसके लिए पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस विभाग द्वारा करवाना सुनिश्चित हुआ है.

लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा यह भर्ती परीक्षा पुलिस उप निरीक्षक नागरिक और अभिसूचना के साथ ही गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद के लिए की जानी है. इसमें पुलिस उप निरीक्षक के 108 पदों पर भर्ती होनी है, गुल्मनायक के 89 पदों और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रूप में 25 पदों पर भर्ती की जा रही है.

देहरादून: आगामी 2 सितंबर से उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती का फिजिकल टेस्ट शुरू होने जा रहा है. जिसके तहत पुलिस दरोगा, पीएसी, आईआरबी में गुलमनायक और अग्निशमन विभाग में द्वितीय अधिकारी के चयन के लिए फिजिकल परीक्षा होगी. यह फिजिकल परीक्षा गढ़वाल मंडल में एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट, आईआरबी द्वितीय हरिद्वार और 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में होगी. ऐसे में तीनों जगह की तैयारियों का आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने निरीक्षण किया.

अभ्यर्थियों के प्रवेश और पहचान पत्र की बारीकी से होगी जांच: आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने तीनों फिजिकल टेस्ट सेंटर का निरीक्षण कर जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर अभ्यर्थी के प्रवेश और पहचान पत्र की बारीकी से जांच की जाएगी. कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएगा, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही कहा कि भर्ती स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ को जमा नहीं होने दिया जाएगा. हर इवेंट की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश: आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि 2 सितंबर को उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, प्लाटून कमांडर के नाप जोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल IRB-II देहरादून, एसडीआरएफ जौलीग्रांट और 40 वीं वाहिनी PAC हरिद्वार में होगी. ऐसे में उन्होंने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं जांची है. साथ ही गठित चयन समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को निष्पक्ष और सकुशल कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

अभ्यर्थी खूब बहा रहे पसीना: उधर, अभ्यर्थी फिजिकल पास करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. लंबे समय बाद उन्हें पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका मिला है. ऐसे में वो खूब मेहनत कर रहे हैं. ताकि, फिजिकल टेस्ट पास कर पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी सेवाएं दे सकें.
खबर पढ़ कर आगे शेयर जरूर कर दे ताकि उत्तराखंड के हर युवा तक यह खबर पहुंच सके

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678