क्या दूनवासी वीकेंड्स पर Odd / even व्यवस्था के लिये हैं तैयार❓

Spread the love

❓क्या दूनवासी वीकेंड्स पर Odd / even व्यवस्था के लिये हैं तैयार, #दून_पुलिस ने आम जन से मांगा सुझाव
लो देहरादून

दून में ऑड-ईवन व्यवस्था को लागू करने की तैयारी मे पुलिस, मांगे सुझाव

देहरादून मे पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार करने के लिए ऑड-ईवन नंबर की व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, व्यस्ततम क्षेत्रों में वीकेंड पर इसके लिए स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि दून में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा। खासकर वीकेंड के दौरान शहर में जाम की स्थिति रहती है। एसएसपी ने फेसबुक लाइव पर वाहनों के लिए ऑड-ईवन नंबर व्यवस्था की बात रखी। इसका मतलब एक दिन ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे, दूसरे दिन ईवन नंबर। वही एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इसे लागू करने के लिए आम जन, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों और स्टेक होल्डर्स के सुझाव जरूरी हैं। सभी सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद इस पर निर्णय होगा।

Facebook लाइव के माध्यम से आम जनमानस से रूबरू हुए देहरादून के #पुलिस_कप्तान_अजय_सिंह (IPS)

Odd/ Even व्यवस्था के लिए दूनवासियों से मांगे गए सुझाव

सभी आवश्यक सेवाओं के वाहनो, व्यवसायिक वाहनों, इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े वाहन, अभिभावको के वाहनों, दो पहिया वाहनो,सरकारी वाहन तथा बाहरी जनपदों/राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनो को दी जायेगी छूट

Odd/ Even व्यवस्था को लागू करने के लिए आम जन, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों व अन्य स्टेक होल्डर्स से लिये जायेंगे सुझाव।

आम जन से प्राप्त सुझावो की समीक्षा एवं परीक्षण के उपरान्त ही #पब्लिक_ओपिनियन पर उक्त व्यवस्था को लागू करने पर लिया जायेगा कोई निर्णय।

उपरोक्त व्यवस्था सिर्फ #शनिवार_और_रविवार_के_लिए ही प्रस्तावित है और कोर एरिया जहा यातायात और ट्रैफिक का ज्यादा दबाव होता वही पर लागू होगी अगर दूनवासियो की सहमति/public opinion बनती है तभी इसपर कोई निर्णय भविष्य में लिया जायेगा

आज दिनांक: 22-10-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समय 18:00 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जन के साथ किया था संवाद

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678