गरुड़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला
पंचायत के लिए पहली बार हो रहे चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। निर्दलीय नीमा वर्मा ने दोनों राष्ट्रीय दलों भाजपा व कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। अब मुकाबला कड़ा व रोचक होने के आसार हैं।
गरुड़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पहले भाजपा की प्रत्याशी ललिता वर्मा व कांग्रेस की प्रत्याशी भावना वर्मा में सीधा मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन ऐनवक्त पर पूर्व प्रधानाध्यापिका नीमा वर्मा ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी। जिससे भाजपा व कांग्रेस के समीकरण बिगड़ गए हैं। अब
दोनों राष्ट्रीय दलों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। मतदाता भी पहली बार हो रहे चुनाव को बड़ी रोचकता के साथ देख रहे हैं। अपना पहला अध्यक्ष चुनने के लिए लोगों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। जहां भाजपा को केंद्र व राज्य में अपनी सरकार होने का फायदा नजर आ रहा है, वहीं कांग्रेस को अपने परंपरागत वोटरों पर पूरा विश्वास है। निर्दलीय नीमा वर्मा को पूर्व शिक्षिका होने व जनता के बीच कहीं न कहीं भाजपा तथा कांग्रेस से नाराजगी का लाभ मिल सकता है। 25 जनवरी को जीत तो एक ही वर्मा प्रत्याशी की होगी, लेकिन नगर में चुनाव की गर्माहट ने माहौल त्रिकोणीय बना दिया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक