Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं.
गुपचुप शादी के बंधन में बंध गए भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा, कौन बनी नीरज की संगिनी..
नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. नीरज की शादी में उनके करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार शामिल हुए. गोल्ड मेडल विनर नीरज की शादी की चर्चा काफी वक्त पहले से चल रही थी. लेकिन इस पर अब मुहर लग गई है. नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है.
नीरज ने शादी की तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया था. उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है. वे क्या करती हैं, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है.
नीरज की शादी की काफी वक्त से थी चर्चा –
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी यह जीत ऐतिहासिक रही थी. नीरज की इस जीत के बाद उनकी शादी की काफी चर्चा थी. नीरज से कई इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया जा चुका था. लेकिन इस पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी. नीरज कभी भी अपनी होने वाली जीवन साथी को लेकर खुलासा नहीं किया. अब चुपचाप शादी कर ली.
भारत के लिए कई बार गोल्ड पर निशाना लगा चुके हैं नीरज –
नीरज चोपड़ा भारत के लिए जेवलिन थ्रो में कई मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में भी गोल्ड जीता था. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी गोल्ड अपने नाम किया था.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक