नए साल के जश्न में न खोएं होश वरना महंगा पड़ेगा जोश, न्यू ईयर घर पर मनाएं अपनों के साथ, बहक गए तो जेल में कटेगी रात…

Spread the love

नए साल के जश्न में न खोएं होश वरना महंगा पड़ेगा जोश, न्यू ईयर घर पर मनाएं अपनों के साथ, बहक गए तो जेल में कटेगी रात…

कल वर्ष 2023 की विदाई और नव वर्ष 2024 के स्वागत के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। आधी रात को 2023 के आगमन की वेला में हैप्पी न्यू ईयर का संदेश चहुंओर गूंज उठेगा। होटलों में पार्टियां होंगी तो आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत होगा। कोविड के कारण बीते दो साल लोग घरों में ही रहे थे, इसलिए इस बार देशभर के पर्यटन स्थलों पर जबर्दस्त धूम देखी जा रही है। इस मौके पर पुलिस ने हुड़दंगियों को सावधान कर दिया है। शराब पीकर हंगामा करने, ट्रैफिक व अन्य नियमों के उल्लंघन करने वालों को जेलों में भेजा जाएगा। उन पर भारी जुर्माने के भी प्रावधान किए गए हैं।

*31st/New Year Celebration के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट, एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी की टीम ने की प्रभावी चेकिंग।

*नव-वर्ष की पूर्व संध्या के आयोजनों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर*
*हुड़दंगियों और नशे में वाहन दौड़ाने वालो की नैनीताल पुलिस लेगी खबर*

*पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन कराना हमारी प्राथमिकता*
●●●●●●●●●●●●●●●

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या के आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने सभी अधीनस्थों को *अलर्ट करते हुए हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के निर्देश* दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नववर्ष समारोहों को ध्यान में रखते हुए *असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें व नियमानुसार कार्यवाही* करें।

*पर्यटन नगरी नैनीताल* में 31st दिसंबर एवम् नव वर्ष आगमन के दौरान *अधिकाधिक पर्यटकों का आगमन* रहता है। इस हेतु *पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन कराना हमारी प्राथमिकता* रहेगी तथा आगमन करने वाले पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु हर संभव मदद किये जाने के भी निर्देश दिए हैं।

*नववर्ष पर जश्न के दौरान कानून व्यवस्था* बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। नशे में वाहन दौड़ाया तो गिरफ्तारी की जाएगी।

होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले नववर्ष आयोजनों के *आस-पास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने* के निर्देश दिए हैं। कहा कि *कानून एवं शांति व्यवस्था के सबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं* किया जाएगा।

पुलिस बल को पर्यटकों से *मित्रवत व्यवहार* करने के साथ–साथ *प्रभावी गश्त* करने के व *मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने* के भी निर्देश दिए हैं।

जनपद में किसी भी *सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने एवम हुडदंग मचाने वालों पर सख्त कार्यवाही* की जाय।

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्यटन स्थलों व शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। *वाहनों की सघन चैकिंग* की जाय। हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय।

पुलिस ने स्थानीय लोगों और सैलानियों से सेलिब्रेशन को घरों, दोस्तों और होटलों तक सीमित रखने की सलाह दी है। कहा कि *सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर* रहेगी। कहा कि कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

*रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्यवाही* की जाएगी।

*सभी से अपील है कि नववर्ष का जश्न उमंग और उल्लास से मनाएं परन्तु इसकी आड़ में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो।* किसी भी प्रकार की *सूचना या सहायता हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन में या 112 नंबर कॉल* करें। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में *नैनीताल पुलिस का सहयोग* करें
प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल* के कुशल निर्देशन में *आगामी नव वर्ष* सेलिब्रेशन कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज *श्री हरबंस सिंह, एस०पी० सिटी हल्द्वानी* के नेतृत्व में *श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी तथा श्री उमेश कुमार मालिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी* समेत थाना पुलिस, अभिसूचना, बम डिस्पोजल स्क्वायड तथा डॉग स्क्वायड द्वारा जनपद के हल्द्वानी शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों, हल्द्वानी बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, पार्को, बाजार क्षेत्रों आदि में प्रभावी चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। स्थानीय लोगों, यात्रियों अथवा दुकानदारों को अवगत कराया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि तथा आपातकालीन स्थिति पर तत्काल 112 व पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल करें।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678