हल्द्वानी से बड़ी खबर हल्द्वानी में होली के त्यौहार में एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है नैनीताल रोड पर दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने नैनीताल रोड के पास सड़क किनारे नगर निगम के लोहे के बने कूड़े दान वाले बॉक्स से जा टकराई और कार आगे की ओर पलट गई वही मॉर्निंग वॉक को जा रहे हैं दो लोगो से टकराई जिसमे दो मॉर्निंग वॉकर समेत कार में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई इस पूरी घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक