Nainital breking-: किरायेदारों पर विश्वास करना मकान मालिक को पड़ा भारी, गंवाने पड़े कीमती जेवरात एवं 02 लाख 68 हजार की नकदी

Spread the love

अनजान किरायेदारों पर विश्वास करना भवन स्वामी को पड़ा भारी
गंवाने पड़े कीमती जेवरात एवं 02 लाख 68 हजार की नकदी
Nainital Police ने घटना में शामिल दो युवक एवं उसकी एक महिला साथी को गिरफ्तार कर नगदी एवं चोरी किए गए आभूषणों को किया बरामद
अभियुक्तगणो द्वारा धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम मकान मालिक के घर में ही नेहा सिंह, निवासी बिन्ध्यावासिनी कालोनी चैती चौराहा के पीछे थाना आई०टी० आई० जनपद उधमसिंहनगर, उम्र 25 वर्ष द्वारा किराए में कमरा लिया गया तथा मकान मालिक के परिवार को विश्वास में लेकर उन्हीं के घर में कीमती गहनों की चोरी की गई। उसके पश्चात अभियुक्ता महिला नेहा सिंह द्वारा अपने मित्र आशीष पासवान, निवासी बिन्ध्यावासिनी कालोनी चैती चौराहा के पीछे थाना आई0टी0आई0 जनपद उधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष को उन्हीं के मकान में किराए पर कमरा दिलाया गया तथा आशीष पासवान द्वारा भी मकान मालिक को विश्वास में लेकर मकान मालिक का सिम कार्ड चोरी कर, उनके एटीएम का 16 डिजिट न० एवं एक्सपायरी डेट इत्यादि को लेकर स्वयं के फोन में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन संबंधित ऐप डाउनलोड कर 3 दिनों में ही अपने एक अन्य साथी अक्षय कुमार गौड, निवासी ग्राम बियासी तहसील धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष के साथ मिलकर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, नैनीताल मैं स्थापित मनी विड्रोल/ट्रांजैक्शन केंद्रों में जाकर मकान मालिक के बैंक खाते से कुल ₹268,000 अनाधिकृत रूप से निकासी कर लिए गए। मकान मालिक द्वारा कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत के पश्चात संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कर कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से गहनों चोरी एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर स्कैम की घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त  को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678