नैनीताल में पर्यटको के वाहनों की सुनिश्चित पार्किंग के लिए बनाया गया QR CODE सिस्टम
अब पर्यटको को वाहनों की पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा अनावश्यक परेशान
नैनीताल में जाम की समस्या से निजात के लिए डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे, डीआईजी कुमाऊं रेंज में किया इस पहल का शुभारंभ
QR CODE के माध्यम से पर्यटको को वाहन पार्किंग की लोकेशन, पार्किंग की क्षमता एवं वाहनों की वर्तमान स्थिति की मिलेगी संपूर्ण जानकारी
उक्त QR CODE नैनीताल की निम्नलिखित मुख्य छः पार्किंग स्थलों को सम्मिलित किया गया है ।
✅ अशोक टाकीज पार्किंग, मल्लीताल
✅ डीएसए पार्किंग मल्लीताल
✅ नियर बी0डी0पाण्डे हॉस्पिटल पार्किग
✅ मेट्रोपोल पार्किंग मल्लीताल
✅ के0एम0वी0एन0 सूखाताल पार्किंग मल्लीताल
✅ नारायणनगर पार्किग नैनीताल
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक