#चावल_तेल_चोरी_करने_वाला_चोर_को_कोतवाली #हल्द्वानी_पुलिस_ने_तत्काल_किया_गिरफ्तार ।
#घटना_का_विवरण
दिनांक 11.02.22 को वादी उपरोक्त की दुकान के बाहर से अज्ञात अभि0 द्वारा 04 टिन रिफाइन्ड तेल दो कट्टा अंगूरी चावल, व दो पेटी रिफाईन्ड सोयाबीन तेल के चोरी की गयी थी जिस आधार पर थाना हाजा पर दि0 06.03.22 को मुकदमा FIR NO:-
126/22 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया । घटना की सूचना प्राप्त होते ही श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के दिशा निर्देशानुसार हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया । दि0 06.03.22 को पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में लिप्त अभि0 भरत कश्यप पुत्र राम सिंह नि0 जीतपुर नेगी निकट जंगलात चौकी के पास हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष को फायर स्टेशन से पहले रोड के पास से मय माल मुकदमाती सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 02 कट्टे चावल, 01 तेल का टिन व 12 पैकेट रिफाईण्ड तेल बरामद किया गया ।
बरामद माल:-
02 कट्टे चावल, 01 तेल का टिन व 12 पैकेट रिफाईण्ड तेल
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक