रामनगर रेंज के फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि दमुआढ़ूंगा क्षेत्र की टंगर की रहने वाली 44 वर्षीय नंदी सनवाल महिलाओं के साथ घास लेने गई थी, इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. गुलदार महिला को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. इस दौरान साथ गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी. जिसके बाद ग्रामीणों और फतेहपुर वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन की और महिला का शव झाड़ियों में बरामद किया गया. वहीं गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है.
पहाड़ में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला महिला की मौत, काठगोदाम हल्द्वानी जिला नैनीताल में जंगल घास काटने गई दमूवाढूंगा निवासी महिला नंदी_सनवाल के ऊपर गुलदार ने हमला किया है, जिसमें महिला की मौत हो गई है,वही हरीश रावत ने कहा समाचार अत्यधिक दु:खद है। जिला_प्रशासन/वन विभाग को इसका संज्ञान लेते हुए उनके परिजनों को अधिक से अधिक मात्रा में मुआवजा राशि तत्काल दी जाए, इसमें चुनाव आचार संहिता का बहाना न लिया जाए।
हरीश रावत ने अपने फेसबुक के माध्यम से कहा मैं, बहन नंदी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके परिजनों तक अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित करता हूंँ। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक