पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आवास पर आगजनी व फायरिंग करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार
बीते 15 नवंबर को सलमान खुर्शीद पूर्व केंद्रीय मंत्री, लेखक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के भवाली, नैनीताल स्थित आवास मैं कुछ अराजक तत्वों द्वारा आगजनी एवं फायरिंग कर फरार हो गए थे। उक्त सनसनीखेज घटना के संबंध में कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल में मुकदमा FIR NO 73/2021, धारा-147,148,452,436,504 भा.द.वि. के अंतर्गत तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना में संलिप्त चार व्यक्तियों को आज गिरफ्तार किया गया जिनमे एक के कब्जे से अवैध पिस्टल (32 बोर) मय मैगजीन बरामद की गई।
पकड़े गए चारो व्यक्तियो में से एक नथुवाखान भवाली तथा तीन सूपी मुक्तेश्वर क्षेत्र के है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद जी के घर पर उनका पुतला दहन करने गए थे हमने सिर्फ वहां पर पुतला फूंका और नारेबाजी की जहां उनके आवास के केयर टेकर से हमारी नोक-झोंक हो गई और आवेश में आकर हमने सलमान खुर्शीद जी के आवास पर आगजनी व फायरिंग करके फरार हो गए। जिन्हे आज नैनीताल पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक