गरुड़ बागेश्वर -: मुंबई के विरार में अवैध इमारत गिरने से लोहागडी और कंधार-ईडीया के दो युवाओं की मौत…. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर.

Spread the love

महाराष्ट्र के विरार में अवैध इमारत गिरने से 9 लोगों की मौत, बिल्डर को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें क्या हुआ?
Mumbai Building Collapse: मुंबई के विरार में एक बड़ा हादसा सामने आया है। पालघर जिले में आने वाली एक अनाधिकृत बिल्डिंग के गिरने से हादसे मेंं नौ लोगों की मौत हो गई जब कि 9 अन्य लोग घायल हो गए। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को तैनात करना पड़ा।
मुंबई/पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में अनधिकृत चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा बगल की खाली इमारत पर गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने घटना के करीब 18 घंटे बाद बुधवार शाम को मलबे के नीचे से तीन और शव निकाले। रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर ढह गया था। वसई विरार महनगरपालिका (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इमारत के बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आरोही ओंकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38) और अर्नव निवालकर (11) बागेश्वर जिले की लोहागड़ी गांव से गोविंद सिंह रावत और इडीया के दीपक बोरा के रूप में की गई। वही जानकारी के मुताबिक लोहागड़ी के गोविंद सिंह का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा और दीपक बोरा की डेड बॉडी आज उनके घर पहुंच सकती है,वही जिलाधिकारी इंदु रानी जाखड़ ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मलबे में अब भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई। पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जिस चॉल या मकान पर इमारत गिरी, वह खाली था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सभी चॉल को खाली करा दिया गया है और उनमें रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678