सैनिक स्कूल की परीक्षा में आदर्श प्राथमिक स्कूल कपकोट की पूरी कक्षा पास
41 बच्चों में से कई के गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक
ऐसा ही एक सरकारी स्कूल है आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट, जहां एक साथ 41 बच्चों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयन हुआ है. जिससे अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कक्षा 5वीं के सभी 41 बच्चों ने क्वालीफाई की परीक्षा: दरअसल, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीं कक्षा में 41 बच्चे हैं.
वागेश्वर आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के कक्षा पांच के बच्चों ने कमाल कर दिया है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में पूरी कक्षा पास हुई है। कई विद्यार्थियों के गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक भी हैं। इस सर्कारी स्कूल ने मोटी फीस लेने वाले विद्यालयों को भी पछाड़ दिया है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को लेकर बार-बार सवाल उठते रहते हैं। अभिभावक भी प्राइवेट स्कूलों को अधिक महत्व देते हैं। बागेश्वर जिले में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय भी है जो शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सफलता की कहानी लिख रहा है। आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के पांचवीं कक्षा में 41 बच्चे अध्ययनरत हैं। इस बार
कक्षा एक से कर रहे थे तैयार
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ख्याली दत्त शर्मा ने बताया कि बच्चों को कक्षा एक से ही तैयार कर रहे हैं। गणित विषय वह स्वयं पढ़ाते हैं। जबकि शिक्षक मंजू गढ़िया, हरीश ऐठानी, दीपक ऐठानी, विनीता चंदा, किरन आर्या, विमला का भी पठन-पाठन में भरपूर योगदान है।
सभी ने एक साथ सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए प्रवेश परीक्षा परीक्षा दी और क्वालीफाई भी कर लिया है। छात्र आयुष्मान शाही ने 300 में 272 अंक प्राप्त किए हैं। शुभम सती ने 270 अंक प्राप्त किए हैं। प्रांजल ऐठानी, राहुल पेठानी समेत कई विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब सभी अगले चरण में पहुंच गए हैं।
शिक्षा महानिदेशक तिवारी ने दी शुभकामनाएं
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा है कि प्राथमिक विद्यालय कपकोट के सभी बच्चे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए हैं। सफलता की ऐसी कहानियां और भी है। जो हमें प्रेरित करतीं है तथा ऊर्जीकृत भी। विद्यालयों में आने वाले बच्चे केवल छात्र नहीं होते हैं बल्कि हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र का भविष्य होते हैं। इनका निर्माण मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है। पूरा विद्यालयी शिक्षा विभाग इस पावन उद्देश्य को प्राप्त करने में जुटा है। सभी सफल छात्रों एवं गुरुजनों, अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक