महाकुंभ में भगदड़ -: डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं की मौत होने की आशंका, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़े करोड़ों लोग

Spread the love

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई. घटना में कई श्रद्धालुओं मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे में कई लोग घायल हैं. उन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास की है. दरअसल, दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे. इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई. महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए. इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए. इससे हालात बिगड़ गए. संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची. 50 से ज्यादा घायल हैं.

संगम पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालु, दिल्ली से आई महिला ने लगाई 108 डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे हैं. दिल्ली से आईं लाली देवी ने बताया कि आज मैंने 108 डुबकी लगाई है. पुलिस-प्रशासन के इंतजाम ठीक हैं. मैं यहां 5 जनवरी से ही हूं. पुलिस और प्रशासन हर चीज का ध्यान रख रहा है.

मुख्यमंत्री योगी ने की अपील- संगम नोज की ओर न जाएं, अफवाहों से रहें दूर
भगदड़ के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने लिखा है कि मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

विजय दीक्षा लेने वाले संतों ने ही किया शाही स्नान, नियम के अनुसार जरूरी होता है उनका स्नान
महाकुंभ मेले में विजय दीक्षा ले चुके लोगों का अमृत स्नान करना अनिवार्य होता है. लिहाजा ऐसे लोगों ने अखाड़ों का शाही स्नान रद्द होने के बावजूद नियम के अनुसार संगम में स्नान किया. महंतों से आज्ञा लेने के बाद वे स्नान के लिए पहुंचे. स्नान के बाद ही उनकी दीक्षा पूरी मानी जाएगी. इसके बाद तय होगा कि उन्हें किस तरह का (नागा संन्यासी या वस्त्र धारण करने वाला साधु) बनना है.

रात में भगदड़ के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति, पुलिस अफसरों ने बनाया सुरक्षा घेरा
रात में भगदड़ के बाद सुबह अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भारी सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को संगम तट पर तैनात किया गया है. वे आने वाली भीड़ को दो हिस्सों में बांटकर रस्सी के जरिए भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. काफी संख्या में फोर्स को कुंभ मेला क्षेत्र में उतार दिया गया है.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678