बड़ी खबर -: गंगोलीहाट में नोनीहालों खुद चलाया स्कूल बचाओ अभियान…….दो दर्जन से ज्यादा विद्यालय होंगे बंद

Spread the love

गंगोलीहाट के कई विद्यालयों का क्लस्टर विद्यालयों में समायोजन करने की योजना है।
उत्तराखंड की शिक्षा विभाग में जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विकासखण्ड के कई विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालय में सम्मिलित करने हेतु एक पत्र जारी किया था। जिसके तहत राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामानौली छात्र संख्या 43 राजकीय इंटर कॉलेज चिटगल व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरी को राजकीय इंटर कॉलेज तामानौली में,रा. ब. इ. का. गंगोलोहाट,,रा.इ.का.कोठेरा,,रा. इ. का. दशाईथल कोरा. इ. का.गंगोलीहाट और राजकीय इंटर कॉलेज डोबालखेत, राजकीय इंटर कॉलेज पिलखी को राजकीय इंटर कॉलेज खिरमांडे में,राजकीय इंटर कॉलेज चौरपाल को राजकीय इंटर कॉलेज पव्वाधार,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वाल को राजकीय इंटर कॉलेज झलतोला, राजकीय इंटर कॉलेज भीनगडी को राजकीय इंटर कॉलेज खैराली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गणाई को राजकीय इंटर कॉलेज गणाई,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनलता को राजकीय इंटर कॉलेज नयाल,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुसैल को राजकीय इंटर कॉलेज शेराघाट,राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकोट राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजड़, राजकीय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटगेरी राजकीय इंटर कॉलेज गांधीनगर को राजकीय इंटर कॉलेज बनकोट, राजकीय इंटर कॉलेज डमड़े राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरसुम को राजकीय इंटर कॉलेज भूलीगांव राजकीय इंटर कॉलेज सिनलेख को राजकीय इंटर कॉलेज चहज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नालीबेल राजकीय इंटर कॉलेज दुबोला को राजकीय इंटर कॉलेज टिमटा मेंमें सम्मिलित करने हेतु प्रस्ताव दिया गया है इसी क्रम में आज राजकीय इंटर कॉलेज डोबालखेत में क्षेत्र के सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ एक संवाद सभा की गई जिसमें सभी क्षेत्रवासियों और छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया इस विरोध में सम्मिलित होकर सभी विचार ऱखकर चिंता जाहिर की और छात्र छात्राओं के हित में आगे भी सभी प्रकार के प्रयास किये जाएंगे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678