पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. जहां सवारियों से भरा वाहन (मैक्स) नदी में जा गिरा है. हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वाहन मुवानी से बोकटा जा रहा था. जो कि मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया.
घटना मंगलवार दोपहर बाद की है. हादसे के दौरान वाहन सड़क से करीब 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी हैं. मृतक में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है. 3 घायलों का उपचार पीएचसी मुवानी में चल रहा है. थल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है.
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि वाहन मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया. जिसे बाद वाहन अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचने से कुछ कदम पहले ही नदी में जा गिरा. इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पिथौरागढ़ जनपद में एक यात्री वाहन के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और राहत-बचाव दलों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को समय पर उचित एवं निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक