कुमाऊं में कल के लिए बड़ी खबर -: हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत से कल रोड डायवर्जन रहेगा, यहां देखिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान……….

Spread the love

जनपद अल्मोड़ा में कल यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान……….

कल दिनांक-12.10.2023 को जनपद के जागेश्वर धाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों के आवागमन हेतु डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

आज रात्रि से लागू हो जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान……..
डायवर्जन प्लान आज दिनांक 11.10.2023 की रात्रि 11:55 बजे से लागू होगा, जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा ।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत है-
1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
2-नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी- शहरफाटक-लमगड़ा छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
3-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी/नैनीताल को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान- लमगड़ा छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए जायेंगे।
4-पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा होते हुए आयेंगे।
5-अल्मोड़ा/रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।
6-धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल -बमनस्वाल इण्टर कॉलेज के पास से – चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।
7-हल्द्वानी /नैनीताल से अल्मोड़ा/बागेश्वर/ताकुला/कौसानी/धौलछीना/सेराघाट को जाने वाले समस्त चारपहिया/दोपहिया वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे।
अपील…….
जनमानस से अनुरोध है कि उक्त ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अनुसार यात्रा करने का कष्ट करें।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678