कुमाऊँ से बड़ी खबर -: पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से 6 मकान ध्वस्त…

Spread the love

पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, पिपली खड़िया खान में लैंडस्लाइड, 6 मकान दबे

बुधवार देर रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण खड़िया खान के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे खड़िया खान से 300 मीटर की दूरी पर स्थित मनगड़ गांव के 6 घर ध्वस्त हो गए हैं. मकान ध्वस्त होने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम यशवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक कुंदन सिंह नयाल मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. बहरहाल प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

प्रशासन बोला जल्द होगा स्थाई समाधान: गनीमत रही कि खतरे की जद्द में आए मकानों को बहादुर सिंह और नंदन सिंह समेत अन्य व्यक्तियों ने खाली करा दिया था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले देर शाम पंचायत घर भी भूस्खलन की चपेट में आने के कारण ध्वस्त हो गया है. वहीं, एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि पीड़ितों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया है. शुक्रवार को एक टेक्निकल टीम को मौके पर भेजकर गांव की सुरक्षा के स्थाई समाधान की शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.

खड़िया खनन के दौरान जमीन धंसी थी: ग्राम प्रधान राजन सिंह और जिला पंचायत सदस्य दीवाकर रावल ने बताया की पिछले लंबे समय से खड़िया खान से गांव को खतरा और भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने की शिकायत की जा रही थी. इससे पहले खड़िया खनन के दौरान भारी भरकम मशीनें लगाई गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र की जमीन धंसना शुरू हो गई थी. उत्तरप्रदेश के एक व्यक्ति द्वारा खड़िया खनन का कार्य नियमों के खिलाफ किया गया था.विधायक के PRO ने पीड़ितों से की मुलाकात: विधायक फकीर राम टम्टा के जनसंपर्क अधिकारी दीपक नवेलिया मनगड़ गांव पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और सरकार द्वारा मदद करने और सुरक्षा का स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया.

खोलागांव में भूस्खलन के कारण मकान में आई दरारें: बुधवार देर रात्रि बारिश के कारण खोलागांव में वंशीधर जोशी नाम के व्यक्ति के मकान के पास भारी भूस्खलन होने के कारण मकान में दरारें आ गई थी, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो रहा है. जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार चन्द्रपाल सिंह और राजस्व उप निरीक्षक मोहित चंद मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार को अन्य जगह शिफ्ट किया. साथ ही क्षति का आंकलन किया जा रहा है, नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678