आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की हुई मौत,
खटीमा के सैजना गांव में बिजली गिरने से परिजनों के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई
दोनो भाई बहन अपने खेत में लगा रहे थे धान की रोपाई,
इसी दौरान आकाशीय बिजली की आए चपेट में,
परिजनों द्वारा दोनो मूर्छित भाई बहनों को ले जाता गया नागरिक अस्पताल,
जांच उपरांत चिकित्सक ने दोनो भाई बहनों को किया मृत घोषित,
मृतक भाई बहनों में 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा है शामिल,
सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव की है यह दुखद घटना,
इस घटना के उपरांत परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल,
खटीमा के सैजना गांव में सोमवार सुबह खेत में बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
सैजना निवासी सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) सुबह करीब 10:00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई लगा रहे थे। साथ में उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई लगा रहे थे। तभी अचानक बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया।
तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक