जंगल में लगी आग से मंदिर में सोना, चांदी और पीतल से बने सामग्री जलकर खाक 6-7 लाख का अनुमानित नुकसान
जंगलों की आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है जिस कारण से बागेश्वर के कपकोट शामा में मंदिर में रखे सामान और सोना जलकर खाक हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवर सिंह कोरंगा ने बताया जंगलों में लगी आग मंदिर परिसर में पहुंची आग इतनी भयानक थी की मंदिर में रखा लगभग 7 तोला सोना, चांदी, तांबा की बनी सामग्री जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर पौराणिक मंदिर है इस मंदिर का अपना विशेष महत्व है। मंदिर में रखी सामग्री जलने से लगभग 6-7 लाख का अनुमानित नुकसान बताया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक