BIG NEWS -: घर गांव तक पहुंची जंगल की आग,आवासीय मकान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों ने उठाई मुआवजे की मांग

Spread the love

चंपावत जिले के क्वारसिंह में जंगल की आग से आवासीय मकान जलकर हुआ राख
– ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की उठाई मांग

चम्पावत। जिले के पाल बिलौन क्षेत्र में जंगल की आग घरों तक पहुंच गई है। वनाग्नि की चपेट में आने से क्षेत्र के क्वारसिंह में एक दो मंजिला आवासीय मकान जल गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग से घर का अधिकांश सामान खाक हो गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।
वृहस्पतिवार को जिले के क्वारसिंह में जंगल की आग आवासीय मकान तक पहुंच गई। इस दौरान अग्नि कांड में पुष्कर राम व प्रेम राम का आवासीय मकान जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में लगी आग पर काबू पाने में हुई देरी का नुकसान आसपास के क्षेत्रों को हुआ है। आग लगने से घर के भीतर का अधिकांश सामान जल कर बर्बाद हो गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। चंपावत जिले में वनाग्नि से आए दिन आवासीय मकान इसकी चपेट में आने से राख हो जा रहे हैं। जिससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन घटनाएं देखने को मिल रही है। इस बार चंपावत जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते जंगलों में भी आग कि घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
फोटो – जिले के क्वारसिंह में वानाग्नि से जलकर राख हुआ आवासीय मकान।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678