कुमाऊं समाचार -: पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन: धारचूला-तवाघाट एनएच पर दरकी पहाड़ी, हाईवे हुआ बंद, फंसी गाड़ियां;

Spread the love

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर आज एक बड़ी घटना सामने आई है,

उक्क्त क्षेत्र में अचानक एक पहाड़ी दरकने के कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है,

इस घटना ने दोनों ओर में दर्जनों वाहनों फसे हुए है,

जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई।

गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी, उस समय इस मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था,

अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद, पहाड़ी का मलबा जीरो प्वाइंट के पास गिर गया,

जिससे नेशनल हाइवे की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई।

प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत टीमों को तैनात किया है।

मलबा हटाने और सड़क को साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है,

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर भारी भूस्खलन हुआ है। धारचूला-तवाघाट एनएच पर पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है।
पिथौरागढ़ जिले के शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी भूस्खलन हुआ है। धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके में निरीक्षण के लिए पहुंची है।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678