कुमाऊं में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मौत….

Spread the love

 

जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग सड़क_दुर्घटनाओं में 01_व्यक्ति_की_हुई_मृत्यु तथा 02_व्यक्ति_हुए_घायल, पुलिस_टीम द्वारा कड़ी_मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल।

आज जनपद पुलिस नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ (डॉयल-112) के माध्यम से उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी घाट को सूचना मिली कि पिथौरागढ़- घाट मोटर मार्ग में चुपकोट बैण्ड के पास एक मैक्स वाहन व मोटरसाईकिल में एक्सीडेण्ट हुआ है, जिसमें बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर उ0नि0 अनिल कुमार हमराही कर्म0 गणों के साथ तुरन्त घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक मैक्स_वाहन_संख्या- UK04TA 3828 तथा #मोटरसाईकिल_संख्या- UK05C 2352 आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें मोटरसाईकिल सवार युवक नरेश सिंह पुत्र भूपाल सिंह, निवासी- ग्राम फतोड़ी पोस्ट ऑफिस – चौबाटी, तिलारी तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़, गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसके सिर व पैर में काफी गम्भीर चोटें आई हुई थी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया, जिसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया।
इसी क्रम में आज  सूबे पुलिस कन्ट्रोल रुम पिथौरागढ़ में सूचना मिली कि ऐलागाड़, धारचूला क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। कन्ट्रोल रुम द्वारा उक्त सूचना से कोतवाली धारचूला, फायर यूनिट धारचूला व हाइवे पेट्रोल यूनिट को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़  लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, श्री कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल की ओर रवाना हुईं। घटनास्थल पर जाकर देखा तो ऐलागाड़ धारचूला क्षेत्र में एक पिकअप_वाहन_संख्या- UK05CA- 2120 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे नदी किनारे गिरा हुआ था, जिसमें जिओ कम्पनी का सामान था तथा वाहन में कुल दो व्यक्ति सवार थे। उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिसका नाम मदन सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी दर उम्र 42 वर्ष है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसका नाम प्रेम सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी गलाती उम्र 35 वर्ष है। घटनास्थल पर एस0एस0बी0 की रेस्क्यू टीम भी मौजूद थी। पुलिस टीम, फायर यूनिट, हाइवे पेट्रोल यूनिट व एस0एस0बी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से रेस्क्यू कर मृतक व घायल व्यक्ति को मुख्य सड़क पर लाकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धारचूला भिजवाया गया तथा मृतक व्यक्ति का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678