जिमेदारी संग नारी भर रही है उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान, महिलाओं को दो इतना मान, की बड़े हमारे देश को शान- पिरूल प्रोडक्शन संस्था चम्पावत, पिरुल से क्या सामग्री बन सकती यहां देखिये चम्पावत की महिलाओं ने कमाल कर दिया…

Spread the love

पिथौरागढ़

• मैं भी छू सकती हूं आकाश, मौके की है मुझे तलाश.
• अबला नहीं है बिलकुल नारी, संघर्ष रहेगें हमारा जारी.
• जिमेदारी संग नारी भर रही है उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान.
• महिलाओं को दो इतना मान, की बड़े हमारे देश को शान.
• नारी का करो सन्मान तभी बनेगा देश महान.

UPWWA के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर की जा रही पहल, पिरूल से विभिन्न प्रकार की सामग्रियां बनाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण

Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा, डा0अलकनन्दा अशोक, की प्रेरणा से पुलिस_अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर_सिंह के निर्देशन में, जिलाध्यक्ष UPWWA, डॉ0_शिखा_ठाकुर, धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक  पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.03.2022 से डेली पिरूल प्रोडक्शन संस्था चम्पावत (खेतीखान) के प्रशिक्षक  सुनीता मौनी व  हेमा भट्ट द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को पिरूल से विभिन्न प्रकार की सामग्रियां जैसे टोकरी, टी_कोस्टर फूलदान, प्लेट, मंदिर_के_लिए_पूजा_की_टोकरी, जूड़े_के_लिए_क्लिप आदि अन्य सजावट की सामग्रियां व राखियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । उपवा की इस पहल से महिलाओं में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होगी । उक्त प्रशिक्षण में महिलाएं बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं । महिलाओं द्वारा स्वरोजगार के लिए पिरुल से बनाई सामग्री का व्यवसाय के रूप मे प्रयोग कर आत्मनिर्भर बनने की उपवा के पहल का धन्यवाद दिया गया । यदि किसी के द्वारा कोई विशेष डिज़ाइन की मांग की जाती है तो उसे उपलब्ध कराया जाएगा । इस अवसर पर उ0नि0_ऊषा_देव पुलिस लाईन व पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678