मार्गों_की_स्थिति
1-थल – मुनस्यारी मार्ग हरड़िया पर बंद है
2-घारचूला- गुंजी मार्ग गर्बाधार में बंद है
3-पिथौरागढ़- धारचूला मार्ग लखनपुर पर बंद है
4-घाट- पिथौरागढ़ मार्ग 3-4 जगह पर बंद है
5-पिथौरागढ़- टनकपुर मार्ग वाया चंपावत कई स्थानों पर बंद है।
6-घाट- अल्मोड़ा मार्ग पनार/ मकड़ाऊ पर बंद है।
कृपया अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यात्रा से पहले पिथौरागढ़ पुलिस के निम्न नंबरों पर संपर्क कर मार्गों की स्थिति जान लें।
किसी भी प्रकार की आपदा होने पर या पुलिस सहायता के लिए, नम्बर 112, 05964-226651, 9411112982 सम्पर्क करें। जिससे तत्काल घटना स्थल पर सूचना पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक