कपकोट के युवा और लोकप्रिय विधायक आपदा के दौरान कपकोट की जनता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े है…किले छू फिकर जब विधायक ज्यूँ छन दगाड….

Spread the love

#आपदा_के_दौरान_अपनों_के_साथ_अपनों_के_बीच

विगत दिनों में हुई लगातार भारी बारिश व अतिवृष्टि से कपकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत बड़ी पन्याली में क्षत्रिग्रस्त आवासीय मकानों व विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया।

आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम
ग्राम पंचायत के पीड़ित परिवारों को विस्थापित करने के संबंध में प्रशासन को अतिशीघ्र विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही भारी वर्षा व भूस्खलन से क्षेत्र में हुई क्षति व नुकसान के तत्काल आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान 4 पीड़ित परिवारों को 5 लाख 1 हजार रुपये (जिनके पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे) की आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही पीड़ित परिवारों को दैनिक उपयोग के राहत सामग्री वितरित किया।

आपदा के इस कठिन समय में हम हर समय आपके सहयोग के लिए उपलब्ध है और आपके कष्टों के निवारण के लिए सदैव खड़े है। समस्त क्षेत्रवासियों के निवेदन है कि आपदा के इस कठिन समय में संयम से कार्य करें एवं अनावश्यक रूप से आवाजाही से बचे।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राम सिंह कोरंगा जी, ब्लॉक प्रमुख श्री गोविंद दानू जी, मण्डल अध्यक्ष श्री हरीश कोरंगा जी, श्री गणेश सुरकाली जी सहित समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि गण व देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678