आज अपने विधानसभा क्षेत्र कपकोट के ग्राम पंचायत शामा, नामतीचेटाबगड़, कालापैर कापडी एवं नाचनी के विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया साथ ही उप जिलाधिकारी कपकोट, लोक निर्माण विभाग, PMGSY के अधिकारियों से क्षेत्र में हुई क्षति के आंकलन तथा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।
कपकोट (बागेश्वर)। विधायक सुरेश गढि़या ने अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित खर्ककानातोली और आस-पास के क्षेत्रों का जायजा लेकर नुकसान का आंकलन किया। विधायक ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों, सड़कों, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया। गुलेर-खर्ककानातोली सड़क कई स्थानों पर दरक गई हैं। सड़क का काफी हिस्सा बह गया है। विधायक ने अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा। विधायक ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावित लोगों को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा रही है। भ्रमण में पीएमजीएसवाई के ईई अंबरीश रावत, राजस्व अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल थे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक