जोशीमठ में आज दो होटलों को तोड़ने के दौरान हादसा हो गया एक नेपाली मूल का मजदूर होटल को तोड़ते समय लगभग 15 से 20 फुट नीचे जा गिरा मजदूर को एस डी आरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया है होटल तोड़ने के दौरान यह पहला हादसा है इसके बाद प्रशासन ने होटल तोड़ने के काम को दोपहर के बाद बंद कर दिया, केवल मशीनो से मलवे को हटाने का काम किया गया,अब कल दुबारा से नई प्लानिंग के साथ होटल तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा प्रत्यक्षदर्शी भीम बहादुर ने बताया कि घन मारते समय अचानक मन बहादुर छत से नीचे गिर गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक