GOOD NEWS -: उत्तराखंड में होगी 6,185 सहायिकाओं और 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती

Spread the love

उत्तराखंड में होगी 6,185 सहायिकाओं और 374 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती

उत्तराखंड राज्य की 6,559 महिलाओं को जल्द ही रोजगार मिलने की उम्मीद है। राज्य की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में 374 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और 6,185 सहायिकाओं के खाली पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं। विभाग अगले दो दिनों में इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है। मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी राष्ट्रीय खेल सचिवालय में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग सभी जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया है, जिसके बाद इन केंद्रों पर तैनात सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बना दिया गया था। इस प्रक्रिया के चलते सहायिकाओं के पद खाली हो गए थे। इससे पहले आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिसके बाद शासनादेश जारी कर इन खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हुआ है।

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस भर्ती से प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण होगा। विभाग अब इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा, जिससे हजारों महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेवाओं में सुधार होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेशभर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678