केदारनाथ धाम के रक्षक भगवान भैरवनाथ के कपाट खुले
हिमालय में विराजमान विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के क्षेत्ररक्षक भैरवनाथ भगवान के कपाट भी आज विधिविधान के साथ खुल गये हैं। भैरवनाथ भगवान के कपाट खुलने के बाद अब सांय से नित्य भगवान केदारनाथ की आरती होंगी और भोग लगेगा।
केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर्व पर खुल गये थे। आज शनिवार को केदारनाथ धाम में स्थित केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक भगवान भैरवनाथ के कपाट भी खुल गये हैं। केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, हक हकूक धारियों एवं मंदिर समिति कर्मचारियों की उपस्थिति में भैरवनाथ के कपाट खोले गए। भगवान भैरवनाथ भगवान केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक के रूप में पूजे जाते हैं। मान्यता के अनुसार जब केदारनाथ के कपाट बंद होते हैं तो भैरवनाथ भगवान ही समस्त केदारनगरी की रक्षा करते हैं। जब तक भैरवनाथ के कपाट नहीं खोले जाते हैं, तब तक केदारनाथ भगवान की आरती नहीं होती है। भैरवनाथ के कपाट सिर्फ मंगलवार या फिर शनिवार को खोले जाते हैं। अब भक्त केदारनाथ के अलावा भैरवनाथ के भी दर्शन कर सकेंगे।
जय भैरों बाबा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक