क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर -: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन बड़े बल्लेबाजों को नही मिली टीम में जगह, संजू सैमसन को मिला मौका…

Spread the love

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शमी और केएल राहुल की छुट्टी

27 जुलाई से वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 मैच की सीरीज शुरू होगी। जिसके लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में जगह नहीं दी गई है। आपको बता दें केएल राहुल IPL 2023 में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं।
टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं टीम में हार्दिक पांड्या को बतौर उपकप्तान भेजा जा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे सीरीज में टीम इंडिया में कई बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। टीम में दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं कैसी है वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे संजू सैमसन के लिए ये एक बड़ा मौका है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज दौरा संजू सैमसन के लिए लिटमस टेस्ट साबित हो सकता है। संजू सैमसन का वनडे में रिकॉर्ड बेहद जबरदस्त है। उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 66 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन(विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, रविंद्र जडेजा और उमरान मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678