हरिद्वार ब्रेकिंग -: 60 करोड़ के ठगी करने वाले बंटी-बबली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार में अच्छी लोकेशन पर मकान बनाकर देने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले बंटी-बबली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर बहादराबाद थाने में धोखाधड़ी के 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में गैंगस्टर एक्ट की धारा भीM बढ़ाई गई थी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्टेगनल बिल्डर नाम की कंपनी चलाने वाले कुलदीप नंदराजोग और उसकी महिला सहयोगी अंजलि त्यागी को बहादराबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 2018 से 2023 तक 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दोनों आरोपी प्लाट बेचने के नाम पर करीब 60 करोड़ की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए दोनो आरोपी नोएडा के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। ठगी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678