बड़ी खबर -: हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप,एसएसपी की अगुवाई में चौतरफा एक्शन…..

Spread the love

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का चौतरफा एक्शन*

*हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप*

*रुडकी पुलिस व A.N.T.F. की संयुक्त छापेमारी, ड्रग्स विभाग का भी मिला सहयोग*

*जौरासी में टीम की दबिश, मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाईयाँ बरामद*

दिनाँक 21.05.2025 को कोतवाली रूडकी पुलिस, A.N.T.F. टीम व ड्रंग्स इंस्पेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जौरासी स्थित मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। इस दौरान शहरूख नामक युवक बिना लाईसेन्स के मेडिकल स्टोर संचालित करता मिला।

टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर से एक गत्ते की पेटी के अन्दर 20 कार्टन जिसमे कुल 4800 कैप्सूल Aceteaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules, 100 ml की 12 बोतल Codctuss TR cough syrup, 100 ml की 17 बोतल kuf Relief मार्का cough syrup, 0.5 mg की अल्ट्रा किंग की 48 टेबलेट व 75 टेबलेट alpha बरामद हुयी। इसके अतिरिक्त नशीली दवाईयाँ बेचकर कमाये गये नगद 3550/- बरामद हुये।

पकड़े गए युवक को नियमानुसार हिरासत पुलिस लेकर अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*आरोपी का विवरण-*
शाहरुख पुत्र मौहम्मद अनीस निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की हरिद्वार

*बरामदगी-*
1- Aceteaminophen Tramadol HCL & Dicyclomine HCL Capsules- 4800
2- Codctuss TR cough syrup (100 ml)- 12 बोतल
3- kuf Relief कफ सिरप (100 ml) – 17 बोतल
4- अल्ट्रा किंग (0.5 mg)- 48 टेबलेट
5- alpha (0.5 mg)- 75 टेबलेट
6- नगदी 3550 रूपये ।

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी कोतवाली रूडकी मणि भूषण श्रीवास्तव
2. व0उ0नि0 विनोद थपलियाल
3. उ0नि0 चन्द्रमोहन कोतवाली रूडकी
4. का0 प्रदीप भण्डारी कोतवाली रूडकी
5. का0 अनूप लिंगवाल कोतवाली रुड़की

*ANTF टीम हरिद्वार*
1. SI रंजीत सिंह तोमर
2. Hc मुकेश
3. Hc राजवर्धन
4. Hc सुनील
5. का0 सतेन्द्र चौधरी ANTF कार्यालय मायापुर हरिद्वार

*टीम औषधि विभाग हरिद्वार*

1. अनीता भारती, ड्रग्स इंस्पेक्टर
व अन्य टीम मेघा, अमित कुमार आजाद व ऋषभ धामा औषधी निरीक्षक हरिद्वार

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678