उत्तराखंड में भीषण हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी, 10 महीने की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत
हरिद्वार: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। पहाड़ से लेकर मैदानी जिलों तक हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है। ताजा मामला हरिद्वार जिले का है।
जहां तेज रफ्तार बस सड़क पर पलटकर 20 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में बस के कंडक्टर और 10 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बस में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ ने समय पर पहुंच कर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया था। जिससे बस में सवार लोगों की जान बचा ली गई। कुछ लोगों को चोट लगी है। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। आज सुबह जनपद हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे जा गिरी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक