Wrestlers Protest: मेडल बहाने से पहले फूट फूटकर रोए रेसलर्स, गंगा संभा ने किया विरोध
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग तेज हो चुकी है. पहलवानों ने मन बना लिया कि वे अपने मेडल गंगा में बहा देंगे. इसके बाद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे
कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध तेज हो चुका है. धरना दे रहे पहलवानों ने मन बना लिया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे अपने मेडल गंगा में बहा देंगे. इसके लिए वे हरिद्वारा की ओर रवाना हो चुके हैं. पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा कि वे मेडिलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं. उनका कहना है कि जितना पवित्र मां गंगा को माना जाता है, उतनी पवित्र नकी मेहनत है. इसके बलबूते उन्होंने मेडिल हासिल किए थे. गंगा में मेडल न्योछावर करने करने के बाद सभी पहलवान दिल्ली आकर इंडिया गेट पर आमरण अनशन करने वाले हैं.
मेडल बहाने से पहले रो पड़े रेसलर्सहरकी पौड़ी पर रेसलर्स पहुंच चुके हैं. यहां पर मौजूद विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की आंखे आंसू आ गए. दोनों गंगा किनारे बैठकर फूट फूटकर रोईं. कुछ ही देर में पहलवान गंगा में बहा सकते हैं मेडल.
गंगा सभा का दावा, नहीं बहाने दिए जाएंगे मेडल हरिद्वार में पहलवानों के मेडिल विसर्जित करने को लेकर गंगा सभा विरोध करेगी. गंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम के अनुसार, यदि रेसलर यहां आकर मेडल विसर्जित करते हैं तो गंगा सभा उन्हें रोकेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गंगा को क्षेत्र है.यहां लोग रोज पूजा करने पहुंचते हैं. यह कोई जंतर-मंतर नहीं, न ही कोई राजनीति का अखाड़ा है। हम उनका पूरा सम्मान करते हैं. रेसलर यहां पर गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक