हल्द्वानी- एसएसपी प्रहलाद मीणा ने करी प्रेस कांफ्रेंस
दंगे के बाद पुलिस कार्यवाही की दी जानकारी
पुलिस ने आज 6 दंगाइयों को किया है गिरफ्तार
कब्जे में मुक्त कराई गई जमीन पर खोली गयी पुलिस चौकी
अब तक 36 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
41 लाइसेंसी हथियारों को भी आज किया गया जप्त
पुलिस टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी
मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अब बहु पुलिस की गिरफ्त से बाहर।
हल्द्वानी – (बड़ी खबर) CM की घोषणा के तत्काल बाद, बनभूलपुरा हिंसा वाली जगह खुली पुलिस चौकी
*बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी*
*06 उपद्रवियों को 02 अवैध तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखे के साथ किया गिरफ्तार,*
*अभी तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल*
*41 शस्त्र धारकों के निरस्त शस्त्र थाने में जमा अतिक्रमण स्थल पर नयी पुलिस चौकी की हुई स्थापना*
हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा 6 उपद्रवियों को अवैध तमंचे और जिन्दा कारतूस साथ किया गिरफ्तार, अब तक कुल 36 उपद्रवी गिरफ्तार
हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज और 6 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 36 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बात बनभूलपुरा में हिंसा वाली जगह मलिक के बगीचे में पुलिस चौकी का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल की तैनाती की गई है। इसके अलावा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से 41 हथियार जप्त किए गए हैं साथ ही जो नामजद आरोपी फरार है उनकी प्रॉपर्टी को भी चिन्हित किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा के मालिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व नगर निगम कर्मचारियों पर जमकर पथराव हुवा था जिसमें सैकड़ो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे इसके बाद दंगाइयों द्वारा बनभूलपुरा थाना फूंक दिया गया और सैकड़ो गाड़ियां दंगाइयों द्वारा जला दी गई था तब से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा हुआ है और पुलिस लगातार दंगाइयों को गिरफ्तार कर रही है।
धाकड़ धामी के धाकड़ अधिकारी, हल्द्वानी बवाल पर उत्तराखंड सरकार सख्त….
व्यवस्था बहाली के साथ धामी सरकार उपद्रवियों को सबक सिखाने के मुड़ में, डीएम नैनीताल वंदना सिंह का सख्त रवैया…
शांति समिति के सदस्यों से डीएम हल्द्वानी बोली ‘जब फोन से संपर्क किया तो सभी ने फोन बंद क्यों किये’
8 फरवरी के उपद्रव के बाद एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन। बैठक में वनभूल पुरा क्षेत्र समेत मुस्लिम कॉम्युनिटी से जुड़े मस्जिद के उलेमा व अन्य उपस्थित हुए…
बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कमेटी को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक तर्क और सवाल कर दिए जिससे सभी शांति समिति के सदस्य निःशब्द रह गए।
उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण से पहले अधिकारी लगातार फोन और वार्ता के माध्यम से आप सभी सम्मानित समझदार लोगों से संपर्क करने की कोशिशें करते रहे, लेकिन जवाब नहीं मिला। हम अमन चैन और शांति को कायम करना चाहते थे लेकिन आपने फोन स्विच ऑफ कर दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को पता है कि वनभूलपुरा में बहुत बड़ी आबादी रहती है, लेकिन केवल 5000 लोग सड़कों पर थे और एक बड़ी आबादी अपने घरों में अमन की उम्मीद कर रही थी। कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पीस कमिटी से संस्तुति के बाद मदरसे में ताला लगवाया गया तो ध्वस्तीकरण के पहले दिन उन्हें पत्र और मैसेज कर बच्चों की पढ़ाई का हवाला देते हुए सील खोलने की प्रार्थना की, जो भरोसा तोड़ने वाली बात प्रतीत हुई।
नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी वंदना ने बैठक लेते हुये शहर के लोगों के साथ ही धर्म गुरूओं, जनप्रतिनिधियों व जनमानस से शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा प्रशासन नागरिकों को सुगम सुचारू सभी सुविधायें देने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने शहर के जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि अपराधिक प्रवृति के तत्वों की सूचना देने में अपनी भूमिका अदा करें ताकि इस प्रकार के लोगों को सजा दिलवाई जा सके। इसके लिए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।
दिनॉक- *08.02.2024* को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं।
उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा *श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में वृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कडी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से *06 उपद्रवियों को 02 अवैध तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखे* के साथ गिरफ्तार किया गया है।
▪️ *मु0अ0सं0-21/24 में*
1. शोएब पुत्र बब्बू खां नि0 लाईन न0-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष
2. भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि0 वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष।
3. समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि0 वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से *1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे।*
▪️ *मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्त*
1. जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि0 ताज मस्जिद, बनभूलपुरा के कब्जे से *1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा।*
▪️ *मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण*
1. साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि0 मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा,उम्र-19 वर्ष।
2. शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि0 इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष।
▪️इसके अतिरिक्त उक्त हिंसक घटना के दृष्टिगत बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाईसैन्स धारकों के शस्त्र लाईसैन्स निरस्त किये जाने के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *41 शस्त्र जमा* किये गये हैं।
*नोट-* बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए *माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड* द्वारा नया पुलिस थाना खोले जाने हेतु की गयी घोषणा के क्रम में तत्काल अनुपालन करते हुए प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के *24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी स्थापित* की गयी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल *02 महिला उपनिरीक्षकों* द्वारा *श्री योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र महोदय* की उपस्थिति में कराया गया। चौकी में *01 उ0निरीक्षक व 04 कान्सटेबलों* की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पी0ए0सी0 व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गये हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक