उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा जोरों पर है। इससे पहले भी कई मामले गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पकड़े जा चुके है। बात करें हल्द्वानी की तो इससे पहले स्पा सेंटरों में कई सैक्स रैकेट पकड़े गये है। अब एक शहर के होटलों मेें चलने वाले सैक्स रैकेट का भड़ाफोड़ पुलिस ने किया है। जिसमें शामिल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी एक पीड़िता को रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। वह पश्चिमी बंगाल की रहने वाली थी। इस मामले में एक आरोपी रज्जक पाइक पुत्र बजैल पाइक के कब्जे से उसे छुड़ाया था।
इसके बाद पीड़िता से पता चला कि तानिया शेख नाम की महिला सैक्स रैकेट चलाती है। पुलिस ने जब उसे भोटिया पड़ाव खोजा तो वह नहीं मिली। इस दौरान मकान मालिक से पूछताछ पर मकान मालिक एवं उसके पुत्र व 7-8 अन्य द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मकान मालिक आसिम रजा व उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार’ कर जेल भेजा गया था।
पंकज भट्ट एसएसपी ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की गई तो निरीक्षक ललिता पाण्डेय की पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि रज्जक द्वारा नाबालिका व एक अन्य महिला को तानिया के पास बंगाल से नौकरी के नाम पर हल्द्वानी लाया’ गया था। तानिया, पीड़िता से जिस्मफरोशी का धन्धा’ करा रही है, उसे मल्लिका होटल हल्द्वानी में रज्जक पाईक के साथ अलग-अलग लोगांे से ’पीड़िता के नशा देकर जिस्मफरोशी कराने के लिए भेजती थी। साथ ही अन्य लड़कियों को भी होटलों में भेजती थी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक