हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम कुमाऊं द्वार महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान कुमाऊं और गढ़वाल के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, 11 अप्रैल तक चलने वाले इस कुमाऊं द्वार महोत्सव में उत्तराखंड के स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराए गए इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया साथ ही उत्तराखंडी लोक संस्कृति और लोक कला बढ़ा रहे कलाकारों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को पूरा देश और दुनिया में ले जाने वाले हमारे लोक गायकों को उचित मंच मिले सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है और हमारी भाषा बोली को देश-दुनिया तक ले जाने वाले लोगों का हमेशा सम्मान किया जाएगा, इस दौरान एक युवा लोकगायक ने मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए नकल विरोधी कानून पर गाना भी सुनाया जिसको सुनकर मुख्यमंत्री भी बेहद उत्साहित नजर आए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक