उत्तराखण्ड में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुवे हल्द्वानी में शनिवार को बाजारों को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है. शनिवार को सुबह 11 बजे तक अति आवश्यक सेवाओं के लिए ही दुकानें खोली जाएंगी. सरकारी आदेश में बताया गया कि नैनीताल जिले के घनी आबादी वाले हल्द्वानी में इस शनिवार से बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया है. सिटी मैजिस्ट्रेट कार्यालय में व्यापारी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. बताया गया है कि शनिवार को दूध, दही, अखबार आदि सुबह 11 बजे तक मिल सकेगा. वहीं, गैस, पैट्रोल, डीजल, मेडिकल आदि की दुकानें पूरे दिन खुली रहेंगी.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक