समाज में हो रही ऐसी निर्मम घटनाएं आज भी सभ्य कहे जाने वाले समाज का दोहरा चरित्र उजागर करती है, क्योकि मृतक रमेश राम अपने मकान मालिक के विवाह समारोह पर निमंत्रण में शामिल होने गया था..इस शर्मनाक घटना पर समाज चुप क्यो है ?
सवर्ण की बरात में भोजन निकालने पर दलित को बेरहमी से पीटाः मौत
हल्द्वानी कुमाऊं- उत्तराखंड के चंपावत जिले में जातीय हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सवर्ण की बरात में एक दलित को भोजन निकालने पर कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लोहाघाट के अस्पताल में छोड़कर चले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे हले द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे का आरोप है कि बरात में अपने हाथ से खाना निकालने पर पिता को बेरहमी से पिटा था। उसने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। चम्पावत जिले के देवीधुरा निवासी 45 वर्षीय रमेश राम की टेलर की दुकान थी। वह देवीधुरा के पास केदारनाथ गांव में किराए पर
दुकान का कमरा लेकर व्यवसाय करते थे। बेटे संजय ने बताया कि दुकान स्वामी की बरात में 28 नवंबर की सुबह पिता निमंत्रण में गए थे। शाम को जब उसने पिता के नंबर पर फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने काल रिसीव किया और शादी में व्यस्त होने की बात कहते हुए अगले दिन आने को कहा। दूसरे दिन फोन के जरिये बेहोशी की हालत में होने की बात बताई गई। कुछ लोग रमेश को लोहाघाट के अस्पताल में छोड़कर चले गए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक