उत्तराखंड :आजकल सब कुछ ट्रेंड का ज़माना है, हर रोज हर दिन कुछ न कुछ ट्रेंड करता ही है.. जैसे कि कभी कोई बॉलीवुड का नया गीत होता है, या कभी कोई हॉलीवुड गीत जिनके व्यूज़ मिलियन्स में पहुच जाते हैं।
ऐसा ही एक गीत इस बार उत्तराखंड में कुमाऊं के खूबसूरत पहाड़ों से आया है, जिसका नाम है गुलाबी शरारा,गढ़वाली, कुमाउँनी,जौनसारी ऐसे कई गीत वाइरल हुवे है लेकिन अभी तक पहाड़ी गीतों ने गुलाबी शरारा जैसी रफ्तार नही पकड़ी है,
102 मिलियन व्यूज़ वाला पहला उत्तराखंड का गाना बना है गुलाबी शरारा..सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर इस गाने में धूम मचाई है,ओर अपने नाम यह ख़िताब दर्ज किया। इस गाने पर हुक स्टेप बना कर लोगो ने सोशल प्लेटफार्म पर रील डाली जिससे वो भी वायरल हुए। यहां तक की शादियों में भी अब यह गाना पूरे ज़ोर शोर से बजाया जाता है,
गुलाबी शरारा’ कुमाऊंनी गीत है. कुमाऊंनी भाषा में ही गाया गया है, जो उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बोली जाती है. गाने को इंदर आर्या ने गाया है. लिखा है गिरिश जीना ने और कोरियोग्राफ़ किया है अंकित कुमार किली पॉल,और भारती सिंह, जैसे इसपर रील बना चुके हैं.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक