गरुड़ बागेश्वर -: कुलाऊं में माँ नंदा भगवती “आठुमहोत्सव” की भब्य तैयारी शुरू….. युवाओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी….

Spread the love

देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े मां नंदा देवी महोत्सव की शुरुआत कुलाऊं गांव में 19 अगस्त से होगी

बागेश्वर जनपद में गरुड़ ब्लॉक के ग्राम सभा कुलाऊं में 6 साल बाद फिर एक बार माँ नंदा भगवती की आठु “महोत्सव” होने जा रहा है, बीते दिन कुलाऊं गांव में एक आम बैठक आयोजित की गई, बैठक में सर्व सहमति से यह तय हुआ कि अगस्त माह के 19 तारीख से आठु का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा।

इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इस बार गांव के बड़े बुजुर्ग व सयाने लोगों ने ये कमान युवा वर्ग को सौपी है, इस बात से गांव का हर युवा बहुत खुश दिखाई दे रहा है,
वहीं अगर गांव की बात करें तो गांव से 90% युवा देश-विदेश में अपनी सेवा दे रहा है,गांव वालो ने युवाओं से ये अपील की है कि वो इस बार जल्दी अपने व्यस्त टाइम से समय निकालकर गाँव आएँ और माँ भगवती के मेले को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें। और हर किसी का ये मानना है कि मेले जैसे आयोजन ही गाँव की मांन सम्मान के बराबर होते हैं, जो गाँव से दूर बसे लोगों को भी अपनी मिट्टी से जोड़े रखते हैं।

कैसे पहुँची माँ नंदा कुलाऊं

जानकार बताते हैं कि एक बार मां नंदा सुनंदा अपने ससुराल जा रही थीं. तभी राक्षण रूपी भैंस ने नंदा सुनंदा का पीछा किया. जिनसे बचने के लिए मां नंदा सुनंदा केले के पेड़ के पीछे छुप गईं. तभी वहां खडे़ बकरे ने उस केले के पत्तों को खा लिया. जिसके बाद राक्षण रूपी भैंस ने मां नंदा सुनंदा को मार दिया. ऐसा माना जाता है कि मां नंदा और सुनंदा साल में एक बार अपने मायके यानी कुमाऊं जरूर आती हैं. यही कारण है कि भादो के महीने कुलाऊं सहित विभिन्न स्थानों पर मां नंदा और सुनंदा की प्रतिमा तैयार कर प्राण प्रतिष्ठा की जाती है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद समझा जाता है कि मां नंदा सुनंदा अपने मायके पहुंच गई हैं.

मेरी अपील….
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता न्यूज़ गांव का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी से यह अपील करता है, हम नशे को लेकर गांव में एक बेहतरीन मुहिम चला रहे हैं, अतः आप सभी से निवेदन है की हमारे देवी पूजन कार्यक्रम में कोई भी नशा करके मां भगवती के प्रांगण में प्रवेश ना करें… और देश-विदेश में रह रही सभी भाइयों से अनुरोध करता है की 5 या 7 दिन अपनी छुट्टी लेकर गांव जरूर पहुंच जाए…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678