आखिर कब खत्म होल ये बाघ आतंक
बागेश्वर से बड़ी खबर -: गरुड़ क्षेत्र में अम्स्यारी के प्राइमरी स्कूल,व इंटर कॉलेज में गुलदार का आतंक, घटना के चार दिन बाद विभाग के हाथ खाली, डर के साये में टीचर,सिसक-सिसक कर रो रहे टीचर..

ब्रेकिंग गरुड़ क्षेत्र के अम्स्यारी में गुलदार का आतंक।
गुलदार के दहशत के चलते
क्षेत्र में इंटर कॉलेज अमस्यारी एक दिन के लिये और प्राइमरी स्कूल तीन दिन के लिए बंद।
बीते दिनों एक छात्रा पर किया था हमला।
गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा।
बार बार स्कूल के पास दिख रहा है गुलदार।
स्थानीय ग्रामीण बच्चों में दहशत का माहौल।
सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम और सीओ ने दिए स्कूल बंद रखने के आदेश।।
बागेश्वर से आज की बड़ी खबर बीते दिनों बागेश्वर में बागेश्वर के नोनीहालों पर गुलदार ने अटैक किया था जिससे जिससे अमस्यारी का पूरा गांव दहसियत में है, प्राइमरी व राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी के प्रांगण में फिर एक बार गुलदार के दिखने से हलचल मची है वन विभाग ने पिंजरे वह सीसीटीवी कैमरे तो तो जरूर लगाए हैं, फिलहाल गुलदार को नहीं पकड़ पाए, मानो ऐसा लगता है वन विभाग एक बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हो…
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने प्राइमरी स्कूल की टीचर कविता से जब बातचीत की शिक्षिका कविता, सिसक सिसक कर रो रही थी,कविता के रोने से ऐसा लग रहा था,वो गुलदार के आतंक से काफी परेशान है, और उन्हें बच्चों की चिंता सता रही थी, कविता ने बताया की स्कूल बच्चों के सामने ही गुलदार घात लगाए बैठा है,गुलदार कभी भी झपट्टा मार सकता है, बच्चे डर के मारे बच्चे बाथरूम में भी नहीं जा पा रहे हैं,
बीते दिनों गरुड़ राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी के बच्चो पर बाघ ने किया हमला किया था, गरुड़ भिलकोट छेत्र के चार बच्चे नीतू पुत्री आनन्द सिंह, उम्र 14, दिक्षा पुत्री जीवन सिंह उम्र 9 दीपांशु पुत्र जगदीश रावत उम्र 13 भास्कर परिहार पुत्र मनोज परिहार उम्र 16 सुबह भिलकोट से राजकीय इण्टर कॉलेज अम्स्यारी को जा रहे थे रास्ते मे टिटोली के पास बाघ ने आगे से जा रही नीतू और दीक्षा पर हमला कर दिया पीछे से आ रहे भास्कर और दीपांशु को कुछ समझ नहीं आया लेकिन भास्कर द्वारा साहस दिखाते हुए पत्थर मार कर बाघ को भगा दिया
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक