श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बागेश्वर में राधा-कृष्ण का रूप धरे बच्चों ने सभी का मन मोहा
गरुड़ एडम्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लड्डू गोपाल बनाकर पालने में झुलाया गया। इसके साथ ही स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण की वेश में नजर आए। बच्चे वासुदेव, देवकी, ग्वाल व गोपियां भी बने। इसके बाद बच्चों ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में एक से बढकर एक प्रस्तुति से धमाल मचाया।
गरूर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर नगर क्षेत्र के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एडम्स पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम भी किया गया
साथ ही छात्रों द्वारा नृत्य व भजन की प्रस्तुति भी दी गई। प्रधानाचार्य Javed Siddiqui ने छात्रों के समक्ष कृष्ण की जन्म कथा उनकी लीलाओं का वर्णन किया। और स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कृष्ण पोशाक पहने नन्हे मुन्ने बच्चों ने मटकी भी फोड़ी। साथ ही छात्रों द्वारा कृष्ण झांकी भी निकाली गई। प्रधानाचार्य Javed Siddiquiने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र अपनी परंपरा व संस्कृति से जुड़े रहते हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक