Bageshwar News: गरुड़ तहसील क्षेत्र में तीन दिन बाद बिजली आपूर्ति ठप, लगातार दूसरी रात क्षेत्र के कई गांवों की बिजली गुल, 15 हजार से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा,
रविवार की शाम को बिजली के तार में फॉल्ट आने से और तहसील क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, तीन दिन से पूरी रात क्षेत्र में बिजली नहीं आई और आज बुधवार को सुबह तक भी लोग बिजली बहाल होने का इंतजार करते रहे। तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है,
आज सुबह सुबह मेगड़ी से स्याम सिंह द्वारा मेसेज भेजा गया कि गाँव के लोग काफी परेशान है,और डर के साये में जी रहे है,
उसके बाद गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने तत्काल पावर हाउस डंगोली कॉल किया, वहां से रिप्लाई आता है,कर्मचारी हड़ताल पर है,ठेकेदार ने 5 या 6 महीने से सेलरी नही दी है,
आज सुबह गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता को मैगड़ी स्टेट गांव से आया मैसेज
भाई साहब नमस्कार
दिनांक 22-07-2024 से पूरे गोमती घाटी में बिजली सप्लाई बंद है।
बिजली बिभाग के कर्मचारियों को फोन किया तो आज तक बिजली सप्लाई नहीं दे के । जबकि पूरे गोमती घाटी में रात में बाघ का भय बना हुआ है, तथा अप्रिय घटनाएं घट सकती है।
आपसे अनुरोध है कि आप अपने समाचार पेज से अवगत कराए।
धन्यवाद
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक