गरुड़ टीट बाजार -: पानी के गड्ढे मे गिरने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत,

Spread the love

पानी के गड्ढे मे गिरने से बच्चे की मौत

गरुड़ बागेश्वर घर के पास खेलने के दोरान एक बच्चा गड्ढे मे गिर गया। टीट बाजार निवासी पांच वर्षीय शांतनु वर्मा पुत्र दीपक वर्मा बच्चो के साथ खेलने दोरान घर के पास पानी से भरे गड्ढे मे जा गिरा। बच्चे के गड्ढे मे गिरने की खबर साथ मे खेल रहे दूसरे बच्चो ने अपने अभिभावकों को दी बच्चे के गड्ढे मे गिरने की खबर मिलते ही बच्चे को आनन फानन मे गड्ढे से निकाल सामुदायिक स्वास्थ केंद् बैजनाथ पहुचाया गया। जहा उपचार के दोरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चे के पिता दीपक वर्मा पुलिस विभाग नैनीताल मे कार्यरत है। बच्चे की मौत की खबर से परिजनों सहित आस पड़ोस मे शोक की लहर फेल गई।

दो अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से गरुड़ निवासी पांच वर्षीय मासूम बच्चे और काशीपुर में 16 वर्षीय किशोर वंश सिंह की मौत हो गई।

गरुड़ पुलिस के अनुसार, बैजनाथ के टीट बाजार निवासी दीपक वर्मा नैनीताल पुलिस में तैनात हैं। मंगलवार शाम दीपक का पांच वर्षीय बेटा शांतनु खेलते खेलते पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान में बरसात के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में शांतनुको गड्ढे से निकालकर सीएचसी बैजनाथ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शांतनु का इसी साल श्रीराम पब्लिक स्कूल बिनखोली में नर्सरी में दाखिला करवाया गया था। उसकी मां पूनम भी इसी विद्यालय में पढ़ाती हैं। जबकि, 9 कुमाऊं रेजीमेंट दिल्ली में तैनात बागेश्वर का एक सिपाही भीमताल में चांफी स्थित परिताल में डूब करलापता है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678