दुःखद खबर -: अलकनंदा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत…

Spread the love

*जनपद पौड़ी: श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत अलकनंदा नदी में डूबे दो युवकों का SDRF ने किया शव बरामद*

आज दिनांक 26 फरवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि अलकनंदा नदी ,चौरास पुल के पास दो युवक नदी में डूब गए हैं जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट श्रीनगर से उपनिरीक्षक आशीष तोपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौरास पुल के पास अलकनंदा नदी में तीन युवक तैरने के लिए नदी में उतरे थे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत बचा लिया गया।

शेष दो युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीएसी, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। संयुक्त प्रयासों से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया। जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी टीम द्वारा दोनों युवकों के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया

*मृतक के नाम:*
1-आयुषराज पुत्र श्री संजय कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी जाजर मुजफ्फरनगर बिहार।
2- हर्षराज कौशिक पुत्र श्री राजेंद्रचंद्रा, उम्र 19 वर्ष ।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678