युवक चढा पहाड़ी पर, आत्महत्या की कोशिश
रुद्रप्रयार नगर मुख्यालय में उस वक्त कोतुहल मच गया जब एक युवक पहाड़ी पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पहाड़ी पर चढ़ा युवक लगातार हाईवे पर ऊपर से पत्थर फेंक रहा था जिस कारण पुलिस ने रुद्रप्रयाग सुरक्षा के लिहाज से नये बस अड्डा जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया। 2 घंटे तक युवा को उत्पात मचाता रहा। इस बीच बाजार के लोगों की भीड़ तमाशा देखने के लिए जुट गई। युवक अजीबोगरीब मांग कर रहा था वह 50 हजार नगद व एक मोबाइल फोन की मांग कर रहा था। बहु मुश्किल एसडीआरएफ के जवानों ने बड़ी चतुराई के साथ पहाड़ी पर चढ़कर युवा को हिरासत में लिया। फिलहाल एचडीआर अपने युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है युवक अंमसारी निवासी योगेंद्र पुत्र रामलाल पिछले कहीं समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिस कारण वह इस तरह की हरकतें कर रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक