ब्रेकिंगअपडेट विकासनगर
खड़े लोडर में लगी आग
सूचना पर पहुंची पुलिस
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता
लोडर के अंदर एक व्यक्ति का शव भी हुआ बरामद
बुरी तरह जला हुआ है व्यक्तिगत शव
देर रात की बताई जा रही है आगजनी की घटना
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला
टाप—विकासनगर
रिपोर्ट—दिवाकर त्यागी
स्लग—आग
विकासनगर बाजार में खड़े लोडर में आग लगने की घटना में लोडर के अंदर महिला की जलकर मौत हो गई । आगजनी की घटना देर रात को हुई, जिस पर दमकल कर्मियों ने समय रहते काबू पा लिया था लेकिन, लोडर के अंदर महिला की अधजली लाश की जानकारी सुबह पता चली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि मामले की कई पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के बात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक