सविधान की दुहाई देने वालो का चौथे स्थंभ पर हमला निराशाजनक

Spread the love

नशे और नियुक्ति के भ्रष्टाचार मे साझीदार रहे कांग्रेस की रैली फ्लॉप शो: चौहान

जनजागरुकता के मुद्दों पर राजनीति शर्मनाक, जनता की अदालत मे मिल चुका है दण्ड

सविधान की दुहाई देने वालो का चौथे स्थंभ पर हमला निराशाजनक

देहरादून 4 दिसंबर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने
ने कांग्रेस के सचिवालय घेराव को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि नशे और नियुक्ति के भ्रष्टाचार मे साझीदार कांग्रेस के कृत्यों से जनता भली भाँति वाक़िफ़ है और लगातार जनता द्वारा ठुकराए जाने के बाद अब वह खीज मे नौटंकी कर रही है।

चौहान ने कहा कि धामी सरकार ने पिछली सभी सरकारों से अधिक, 19 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं और ड्रग उन्मूलन को मिशन बनाकर कार्यवाही की। लेकिन कांग्रेस सरकारें गीले सूखे सभी नशे कारोबारों और नियुक्तियों में भ्रष्टाचार की साझेदार रही है। उन्होंने रैली में शामिल कांग्रेसियों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने इसे खीज बताया।

युवा कांग्रेस की रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं से संबंधित जिन तमाम झूठे आरोपों को वे पिछले 7-8 सालों से लगा रहे हैं, उन पर तो स्वयं उनकी सरकारों के रिकार्ड शर्मनाक रहे हैं और इसकी
सजा जनता ने उन्हे सत्ता से बेदखल कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस के उठाए मुद्दों पर कहा कि जो लोग बेरोजगारी की बात करते हैं उन्हें धामी सरकार के वर्तमान कार्यकाल में दी गई सार्वकालिक 19 हजार सरकारी नौकरियां दिखाई नहीं दे रही है। वहीं लाखों युवाओं को केंद्र की मदद से निजी कंपनी में या स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने का काम धामी सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से हजारो युवक अपना व्यवसाय के रहे हैं। सरकार के प्रयासों के बाद अब प्रदेश की बेरोजगारी दर में लगातार कमी लाने में सफलता मिली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल को देखें तो एक के बाद एक भर्तियों में धांधली और सत्ता में रहते हमेशा नकल माफियाओं को पनपाने का काम किया है। वहीं धामी सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए देश का कठोरतम नकल निरोधक कानून लेकर आयी तो भी कांग्रेस सड़कों पर इसके खिलाफ उतरी थी। आज वहीं कांग्रेसी युवाओं के नाम पर सड़क पर इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। सामाजिक समस्या, ड्रग को लेकर आहूत आज की इस रैली में भी सभी कांग्रेस नेता सिर्फ और सिर्फ इस गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति करते नजर आए। प्रदेश की जनता भूली नहीं है, किस तरह इन्होंने अपनी उड़ता पंजाब सरकार से प्रेरणा लेकर, देवभूमि में नशे के कारोबार को शरण दी। शराब माफियाओं के साथ हिस्सेदारी करते तो इनके निजी सचिव की दुनिया ने कैमरे पर देखा। जबकि आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ड्रग्स उन्मूलन को मिशन बनाकर काम कर रही है।

चौहान ने कहा कि रैली के माध्यम से उठाये गए तमाम मुद्दों पर उन्हे प्रदेश की जनता कई मर्तबा चुनावों में जवाब दे चुकी है। हालत यह है कि अब सामाजिक मुद्दों पर जनजागरण के बजाय कांग्रेस को राजनीति करनी पड़ रही है।

उन्होंने रैली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकारों के खेल कार्यक्रम के दौरान हंगामे और अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान की दुहाई देने वालों का लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर हमला है। कांग्रेस लगातार मिल रही असफलताओं से निराश और हताश है और हर वर्ग को विरोधी मान रही है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678